आवादा फाउंडेशन ने बनखेड़ी में स्कूल बस भेंट कर ग्रामीण छात्रों की शिक्षा तक पहुँच सुगम बनाई
अवादा फाउंडेशन द्वारा सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंदनगर को एक नई स्कूल बस भेंट की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अवादा फाउंडेशन के निदेशक श्री ऋतू पटवारी द्वारा बस का विधिवत पूजन किया गया एवं हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया । इसके पश्चात माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात विद्यालय की बहनों ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। अवादा फाउंडेशन से पधारे श्री दीपक जैने ने फाउंडेशन की गतिविधियों और सामाजिक सरोकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवादा फाउंडेशन समाज के विभिन्न वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सतत प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने बताया की अवादा फाउंडेशन ने दूरदराज और आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के अपने मिशन को जारी रखते हुए, मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में स्थित सरस्वती ग्रामोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, पलिया पिपरिया को एक 42-सीटर स्कूल बस प्रदान की है। फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और राज्य में समग्र विकास के लिए बढ़ावा देने के लिए सतत प्रतिबद्ध है। यह नई बस दूर-दराज के आदि वासी गाँवों से आनेवाले बच्चों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय परिवहन सुनिश्चित करेगी, जो स्कूल मेंउपस्थिति के सामने एक बड़ी चुनौती थी। इस प्रयास का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वालों की दर (ड्रॉपआउट) को कम करना और विशेष रूप से छात्राओंकी नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है।
न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेन्द्र गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यार्थियों के समक्ष सर्वप्रथम अवादा फाउंडेशन के निदेशक ऋतू पटवारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए न्यास द्वारा संचालित विविध प्रकल्पों एवं जनसेवा कार्यों का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने बताया कि शिक्षा एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में न्यास निरंतर कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री ऋतू पटवारी ने विद्यालय के विद्यार्थियों को प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से जीवन में दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच की महत्ता समझाई। उन्होंने बच्चों से कहा कि “हर विद्यार्थी को एकलव्य और अभिमन्यु की तरह समर्पण एवं साहस के साथ सीखने और आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।” अंत में निदेशक ने कहा की “अवादा फाउंडेशन में हमारा मानना है कि शिक्षा में व्यक्तियों और समाज को बदलने की शक्ति है। हर वो कदम जो एक बच्चे को स्कूल के करीब लाता है, हमारे राष्ट्र के भविष्य को मजबूत करता है। छात्रों को सुरक्षित और आराम से यात्रा करने में सक्षम बनाकर, हम उन्हें उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रहे हैं।” ज्ञात हो कि आवादा फाउंडेशन द्वारा पहलेमध्य प्रदेश के रायसेन, डोंगला और बैतूल मेंशैक्षणि क संस्थानों को दी गई दो 42-सीटर स्कूल बसें प्रदान की गई हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए, फाउंडेशन अगले महीने मध्य प्रदेश के रायसेन और उत्तराखंड में भी अपनी स्कूल बस प्रदान करने जा रहा है।
आवादा फाउंडेशन मध्य प्रदेश के समग्र विकास में सक्रिय रूप से योगदान दे रहा है, जिसमें उज्जैन में कर्क रेखा पर एक अत्याधुनि क तारामंडल की स्थापना , खंडवा में एक छात्रावास और वेद विद्यालय का निर्माण के साथ-साथ शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में सिलाई और कौशल-विकास प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओंको परिधान और कपड़ा उद्योग से जोड़कर उन्हें स्थायी आजीविका प्रदान करना भी समिल हे.
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री विष्णु श्रीवास्तव ने अवादा फाउंडेशन के निदेशक श्री ऋतू पटवारी एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बस विद्यार्थियों की सुविधा के साथ-साथ शिक्षा के प्रसार में भी सहायक सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में विद्यालय समिति के अध्यक्ष अनिल बरोलिया , विद्यालय परिवार, न्यास परिवार के सदस्य , शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्थानीयजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
समाज का ट्रस्ट पे ट्रस्ट होना चाहिए : श्री राम जी अरावकर
भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर की वार्षिक साधारण सभा कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में संपन्न हुई, इस बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती श्री श्रीराम जी अरावकर, विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त प्रांत प्रमुख श्री राम जी भावसार, विभाग समन्वयक नर्मदापुरम विभाग श्री सौरभ जी उपाध्याय, न्यास के अध्यक्ष डॉ अतुल जी सेठा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री उमेद सिंह जी पटेल, सचिव चाणक्य बक्शी, सहसचिव केशव जी महेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्री शैलेंद्र जैन, सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह जी पटेल, आनंद जी व्यास तथा न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मनोज राय, श्री तीरथ पटेल, श्री अनिल बारोंलिया, श्री ललित पटेल, श्री विवेक माहेश्वरी, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्री अमित माहेश्वरी, श्री प्रदीप स्वामी, श्री कृष्णा पालीवाल, श्री विनोद नेमा, श्री ऋषिराज ममार, श्री चंद्रशेखर गढ़वाल, न्यास के संस्थापक सदस्य श्री हरि बल्लभ जी बीसानी, न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र गुर्जर एवं न्यास के समस्त प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर साधारण सभा का शुभारंभ किया गया तदुपरांत न्यास के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री बलराम जी पाटीदार, क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख स्वर्गीय श्री प्रदीप जी पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, न्यास के सहसचिव श्री केशव जी माहेश्वरी द्वारा गत सत्र की कार्यवाही का वाचन किया गया, सभी प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रमशः अपने-अपने प्रकल्प की गत सत्र की गतिविधियों का प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया I तत्पश्चात कोषाध्यक्ष द्वारा ऑडिट रिपोर्ट एवं बजट का वाचन कर सभा के मध्य रखा गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री श्रीराम अरावकर जी का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कल्याण मंत्र से बैठक का समापन हुआ, कार्यक्रम का संचालन चाणक्य बक्शी जी द्वारा किया गया I
मेरा गांव मेरा तीर्थ” के अंतर्गत विशाल पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
गोविंदनगर, 23 जुलाई 2025 —
“मेरा गांव मेरा तीर्थ” अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा आज न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार के उद्देश्य से सैकड़ों पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई, जिसमें सभी समूह केंद्रों एवं पासीघाट नर्मदा तट पर व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष अनिल बरोलिया, सचिव ललित पटेल, न्यास के प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर, “मेरा गांव मेरा तीर्थ” के सह-संयोजक संतोष पटेल, महेंद्रपटेल, सुरेश विश्वकर्मा, मिथिलेश पटेल, जगदीश जरारिया, अरविंद पटेल, नारायण दास सरवैया, देवेंद्र पटेल, बलवान , टीकाराम बडकुर, अखिलेश पचौरी, प्रशांत पटेल, आशीष पटेल, सलिल बधरेटिया, कमल गुर्जर, आशीष बादल उमरधा, डॉ. संजीव कुमार गर्ग, रोहित पटैल, संजय पटेल , बृजेश यादव एवं श्री विकास कुमार मोहरीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई और सभी उपस्थितजनों ने वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।
SIAET भोपाल में”मध्य प्रदेश मे जैविक खेती पद्धतियां एवं मूल्य सवंर्धन पर कार्यशाला” में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर, नर्मदापुरम के जैविक उत्पाद स्टॉल पर पहुंचकर देशी गाय के गोविंद घी की सराहना कि साथ ही मुख्यमंत्री जी को क़ृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग एवं क़ृषि विशेषज्ञ ब्रजेश नामदेव द्वारा न्यास दर्पण पत्रिका प्रदान किया गया। सरकार जैविक खेती और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित कर रही है। इससे किसानों को जैविक खेती अपनाने और अपने उत्पादों की मार्केटिंग में मदद मिलेगी।
buy thc candy online for sweet discreet cannabis enjoyment