समाचार

समाज का ट्रस्ट पे ट्रस्ट होना चाहिए : श्री राम जी अरावकर

भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास की वार्षिक साधारण सभा संपन्न, भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर की वार्षिक साधारण सभा कृषि विज्ञान केंद्र के  सभागार में संपन्न हुई, इस बैठक में अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती श्री श्रीराम जी अरावकर, विद्या भारती मध्यभारत प्रान्त प्रांत प्रमुख श्री राम जी भावसार, विभाग समन्वयक नर्मदापुरम विभाग श्री सौरभ जी उपाध्याय, न्यास के अध्यक्ष डॉ अतुल जी सेठा, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल, श्री उमेद सिंह जी पटेल, सचिव चाणक्य बक्शी, सहसचिव केशव जी महेश्वरी, कोषाध्यक्ष श्री शैलेंद्र जैन, सदस्य श्री भूपेंद्र सिंह जी पटेल, आनंद जी व्यास तथा न्यास के विशेष आमंत्रित सदस्य श्री  मनोज राय, श्री तीरथ पटेल, श्री अनिल बारोंलिया, श्री ललित पटेल, श्री विवेक माहेश्वरी, श्री ज्ञान सिंह ठाकुर, श्री अमित माहेश्वरी, श्री प्रदीप स्वामी, श्री कृष्णा पालीवाल, श्री विनोद नेमा, श्री ऋषिराज ममार, श्री चंद्रशेखर गढ़वाल, न्यास के संस्थापक सदस्य श्री हरि बल्लभ जी बीसानी, न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र गुर्जर एवं न्यास के समस्त प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे, सर्वप्रथम मां भारती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर साधारण सभा का शुभारंभ किया गया तदुपरांत न्यास के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री बलराम जी पाटीदार, क्षेत्र ग्राम विकास प्रमुख स्वर्गीय श्री प्रदीप जी पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, न्यास के सहसचिव श्री केशव जी माहेश्वरी द्वारा गत सत्र की कार्यवाही का वाचन किया गया, सभी प्रकल्पों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के द्वारा क्रमशः अपने-अपने प्रकल्प की गत सत्र की गतिविधियों का प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया I  तत्पश्चात कोषाध्यक्ष द्वारा ऑडिट रिपोर्ट एवं बजट का वाचन कर सभा के मध्य रखा गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री श्रीराम अरावकर जी का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ कल्याण मंत्र से बैठक का समापन हुआ, कार्यक्रम का संचालन चाणक्य बक्शी जी द्वारा किया गया I

मेरा गांव मेरा तीर्थ” के अंतर्गत विशाल पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
गोविंदनगर, 23 जुलाई 2025 —
“मेरा गांव मेरा तीर्थ” अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा आज न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार के उद्देश्य से सैकड़ों पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई, जिसमें सभी समूह केंद्रों एवं पासीघाट नर्मदा तट पर व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष अनिल बरोलिया, सचिव ललित पटेल, न्यास के प्रबंधक धर्मेंद्र गुर्जर, “मेरा गांव मेरा तीर्थ” के सह-संयोजक संतोष पटेल, महेंद्रपटेल, सुरेश विश्वकर्मा, मिथिलेश पटेल, जगदीश जरारिया, अरविंद पटेल, नारायण दास सरवैया, देवेंद्र पटेल, बलवान , टीकाराम बडकुर, अखिलेश पचौरी, प्रशांत पटेल, आशीष पटेल, सलिल बधरेटिया, कमल गुर्जर, आशीष बादल उमरधा, डॉ. संजीव कुमार गर्ग, रोहित पटैल, संजय पटेल , बृजेश यादव एवं श्री विकास कुमार मोहरीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई और सभी उपस्थितजनों ने वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।

यह जैविक कृषि और देशी गाय के उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।
 

SIAET भोपाल में”मध्य प्रदेश मे जैविक खेती पद्धतियां एवं मूल्य सवंर्धन पर कार्यशाला” में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर, नर्मदापुरम के जैविक उत्पाद स्टॉल पर पहुंचकर देशी गाय के गोविंद घी की सराहना कि साथ ही मुख्यमंत्री जी को क़ृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग एवं क़ृषि विशेषज्ञ ब्रजेश नामदेव द्वारा न्यास दर्पण पत्रिका प्रदान किया गया। सरकार जैविक खेती और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित कर रही है। इससे किसानों को जैविक खेती अपनाने और अपने उत्पादों की मार्केटिंग में मदद मिलेगी।

नर सेवा ही नारायण सेवा है : नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन
गोविंदनगर। भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंदनगर परिसर में रविवार को निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ की भावना के साथ आयोजित इस शिविर में कुल 24 नेत्र रोगियों ने पंजीयन कराया। जांच के उपरांत 12 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिन्हें तत्काल चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लिए ऑपरेशन हेतु भेजा गया।
शिविर में नेत्र सहायक श्रीमती सुधा सोनी, चिरायु हॉस्पिटल से PRO श्री अभिषेक शुक्ला एवं सहायक स्टाफ की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। उन्होंने मरीजों की जांच और पंजीयन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
न्यास परिसर में ऐसे जनसेवा के आयोजन के लिए स्थानीय नागरिकों एवं रोगियों ने आभार व्यक्त किया। न्यास प्रबंधन ने भविष्य में भी इसी तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।

One Reply to “समाचार”

Leave a Reply to cannabis Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *