
श्री धर्मेन्द्र गुर्जर
भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास: ग्रामीण पुनर्जागरण की एक नयी किरण (प्रबंधक के कलम से) जब हमने “भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास” की नींव रखी, तब हमारे मन में केवल एक ही संकल्प था—गाँव विकास करना । गोविंदनगर की पावन भूमि से प्रारंभ हुआ यह जनआंदोलन आज शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और ग्रामीण विकास के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचने का माध्यम बन चुका है। हमारा ट्रस्ट, एक गैर-सरकारी पंजीकृत सार्वजनिक न्यास होने के नाते, केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रहा—बल्कि हमने उन योजनाओं को धरातल पर उतारकर, समुदायों में चेतना, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संचार किया है। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर, और हर नागरिक के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ—हमारी कार्ययोजना के प्रमुख स्तंभ हैं। हम मानते हैं कि ग्रामीण भारत की आत्मा में ही भारत का भविष्य छिपा है। यदि हम उस आत्मा को शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बना सकें, तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। ट्रस्ट के हर सदस्य, हर स्वयंसेवक, और हर सहयोगी को मैं इस मिशन में भागीदारी के लिए नमन करता हूँ। आइए, हम सब मिलकर भाऊसाहब भुस्कुटे के सपनों को साकार करें और गाँवों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करें। धर्मेन्द्र गुर्जर प्रबंधक भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंदनगर
भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर

यह जैविक कृषि और देशी गाय के उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।




पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 19 वीं किश्त हस्तांतरण कार्यक्रम संपन्न
गोविंदनगर, 24 फरवरी 2025 – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं किश्त का हस्तांतरण दिनांक 24 फ़रवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से किया गया, इस कार्यक्रम में 19वीं किश्त वितरण दिवस को “किसान सम्मान समारोह” के रूप में मनाया इस अवसर पर देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं किसानो के लिए चलायी जा रही योजनाओं से सम्बंधित तकनीकी व्याख्यान का आयोजन कषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम किया गया, जिसमे जिले के 126 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर के सदस्य श्री अनिल जी बरोलिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई ततपश्चात कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख कार्य एवं केंद्र में स्थित सभी उत्पाद एवं प्रदर्शन इकाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जिले में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रिय प्राकृतिक खेती मिशन एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कृषि विभाग से पधारे सहायक संचालक कृषि, श्री जे. एल. कास्दे द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एवं अन्य योजनाएं किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक हैं।
इसके बाद डॉ. देवीदास पटेल ने किसानों को जैविक कृषि के महत्व ओर इसके लाभों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जैविक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। साथ ही जैविक खेती एवं बीज उत्पादन प्रशिक्षण के लाभार्थी किसानो को मंच से सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवं जिले के प्रगतिशिल किसानो को भी सम्मानित किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं क़िस्त का डिजिटल हस्तांतरण कर किसानो को संबोधित किया गया जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम के सभाकक्ष से किया गया ।
इस कार्यक्रम से किसानों को न केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी मिली, बल्कि वे जैविक खेती के प्रति भी जागरूक हुए। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी, बनखेडी श्री पी. डी.जाटव, कृषि विस्तार अधिकारी बनखेडी, सुश्री पाण्डेय, सुश्री रूपल राजपूत, श्री राहुल पहाड़े, श्री मोहित साहू, श्री अमिश बाथम, श्री ऋतिक जी एवं पिपरिया विकासखंड के कृषि विस्तारअधिकारी उपस्तिथ रहे साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के सभी स्टाफ संम्मिलित हुए |
कार्यकम के अंत में पोषण एवं आहार विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा पाण्डेय द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया |
सभाकक्ष के कार्यक्रम के बाद डॉ. देवीदास पटेल द्वारा सभी किसानो को कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर की सभी उत्पादन इकाईयों का भ्रमण कराया गया |