Home

न्यास दर्पण ई -पत्रिका अगस्त 2025, अंक - 09

मेरा गांव मेरा तीर्थ” के अंतर्गत विशाल पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
गोविंदनगर, 23 जुलाई 2025 —
“मेरा गांव मेरा तीर्थ” अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा आज न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र के विस्तार के उद्देश्य से सैकड़ों पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में आगामी योजनाओं की रूपरेखा भी तय की गई, जिसमें सभी समूह केंद्रों एवं पासीघाट नर्मदा तट पर व्यापक पौधारोपण अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर सरस्वती ग्रामोदय शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष श्री अनिल जी बरोलिया, सचिव श्री ललित जी पटेल, न्यास के प्रबंधक श्री धर्मेंद्र जी गुर्जर, “मेरा गांव मेरा तीर्थ” के सह-संयोजक श्री संतोष जी पटेल, श्री महेंद्र जी पटेल, श्री सुरेश जी विश्वकर्मा, श्री मिथिलेश जी पटेल, श्री जगदीश जी जरारिया, श्री अरविंद जी पटेल, श्री नारायण दास सरवैया, श्री देवेंद्र जी पटेल, श्री बलवान जी पटेल, श्री टीकाराम जी बडकुर, श्री अखिलेश जी पचौरी, श्री प्रशांत जी पटेल, श्री आशीष जी पटेल, सलिल बधरेटिया, कमल गुर्जर, श्री आशीष जी बादल उमरधा, डॉ. संजीव कुमार गर्ग, रोहित पटैल, संजय पटेल , बृजेश यादव एवं श्री विकास कुमार मोहरीर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई और सभी उपस्थितजनों ने वृक्षों की नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।

🌱 “मेरा गाँव मेरा तीर्थ” के तत्वाधान में 🌱
वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम
📅 दिनांक: 23 जुलाई 2025 (बुधवार)
🕚 समय: प्रातः 11:00 बजे
📍 स्थान: न्यास परिसर
आइए, हम सभी मिलकर प्रकृति को नमन करें और हरियाली की ओर एक कदम बढ़ाएं।
एक वृक्ष – अनेक लाभ 🌳
🙏 आप सादर आमंत्रित हैं इस पुनीत कार्य में भाग लेने हेतु।

Podcast - सांस्कृतिक वार्तालाप | श्री निखलेश जी महेश्वरी | भारतीय इतिहास एवं वर्तमान परिवेश पर विशेष संवाद

विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त द्वारा 10 दिवसीय आचार्य दक्षता, वित्तीय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

गोविंदनगर, सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय।
विद्या भारती मध्य भारत प्रान्त के तत्वावधान में 10 दिवसीय आचार्य दक्षता, वित्तीय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय, गोविंदनगर में हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रान्त के विभिन्न विद्यालयों से चयनित आचार्य एवं प्रधानाचार्य सहभागी बन रहे हैं।

इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य विद्यालय संचालन की दक्षता बढ़ाना, वित्तीय प्रबंधन की सूक्ष्मताओं को समझना तथा एक कुशल शैक्षिक नेतृत्व हेतु आवश्यक गुणों का विकास करना है।

कार्यक्रम के दौरान विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारीगण, मध्यक्षेत्र के पदाधिकारीगण एवं प्रांतीय स्तर के अनुभवी शिक्षाविद् समय-समय पर शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनके अनुभवों एवं मार्गदर्शनों से प्रतिभागीगण प्रेरित हो रहे हैं एवं कार्य में नवदृष्टि प्राप्त कर रहे हैं।

प्रशिक्षण सत्रों में शैक्षणिक प्रबंधन, नैतिक मूल्यों का समावेश, शाला अनुशासन, बजट नियोजन, कार्य विभाजन, एवं नेतृत्व कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हो रही है। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम, समूह चर्चा एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी एवं सहभागी बनाया गया है।

विद्या भारती का यह प्रयास न केवल शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि करेगा, बल्कि शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों को एक सशक्त, उत्तरदायी एवं राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण नेतृत्व प्रदान करने हेतु भी प्रेरित करेगा।

🌟 हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ 🌟

हमारी प्रतिभाशाली छात्रा दीपिका लोधी (कक्षा 10वीं) ने 98.6% अंक प्राप्त कर म.प्र. बोर्ड परीक्षा 2025 में राज्य में 8वाँ स्थान प्राप्त किया है। 🎉 यह हमारी विद्यालय की शान और गर्व का क्षण है। दीपिका की यह शानदार उपलब्धि के लिएविद्यालय परिवार की और से शुभकामनाएँ। 💐 विद्यालय परिवार की ओर से दीपिका को ढेरों शुभकामनाएँ। ईश्वर करे, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल और सफलताओं से भरा हो।

श्री धर्मेन्द्र गुर्जर

भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास: ग्रामीण पुनर्जागरण की एक नयी किरण (प्रबंधक के कलम से) जब हमने “भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास” की नींव रखी, तब हमारे मन में केवल एक ही संकल्प था—गाँव विकास करना । गोविंदनगर की पावन भूमि से प्रारंभ हुआ यह जनआंदोलन आज शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और ग्रामीण विकास के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचने का माध्यम बन चुका है। हमारा ट्रस्ट, एक गैर-सरकारी पंजीकृत सार्वजनिक न्यास होने के नाते, केवल योजनाओं तक सीमित नहीं रहा—बल्कि हमने उन योजनाओं को धरातल पर उतारकर, समुदायों में चेतना, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संचार किया है। बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ग्रामीण महिलाओं के लिए कौशल विकास, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर, और हर नागरिक के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ—हमारी कार्ययोजना के प्रमुख स्तंभ हैं। हम मानते हैं कि ग्रामीण भारत की आत्मा में ही भारत का भविष्य छिपा है। यदि हम उस आत्मा को शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बना सकें, तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। ट्रस्ट के हर सदस्य, हर स्वयंसेवक, और हर सहयोगी को मैं इस मिशन में भागीदारी के लिए नमन करता हूँ। आइए, हम सब मिलकर भाऊसाहब भुस्कुटे के सपनों को साकार करें और गाँवों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करें। धर्मेन्द्र गुर्जर प्रबंधक भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंदनगर

भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर

यह जैविक कृषि और देशी गाय के उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।

SIAET भोपाल में”मध्य प्रदेश मे जैविक खेती पद्धतियां एवं मूल्य सवंर्धन पर कार्यशाला” में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर, नर्मदापुरम के जैविक उत्पाद स्टॉल पर पहुंचकर देशी गाय के गोविंद घी की सराहना कि साथ ही मुख्यमंत्री जी को क़ृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग एवं क़ृषि विशेषज्ञ ब्रजेश नामदेव द्वारा न्यास दर्पण पत्रिका प्रदान किया गया। सरकार जैविक खेती और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित कर रही है। इससे किसानों को जैविक खेती अपनाने और अपने उत्पादों की मार्केटिंग में मदद मिलेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 19 वीं किश्त हस्तांतरण कार्यक्रम संपन्न  

गोविंदनगर, 24 फरवरी 2025 – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं किश्त का हस्तांतरण दिनांक 24 फ़रवरी 2025 को भागलपुर, बिहार से किया गया, इस कार्यक्रम में 19वीं किश्त  वितरण दिवस को “किसान सम्मान समारोह” के रूप में मनाया इस अवसर पर देशभर के किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।
इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एवं किसानो के लिए चलायी जा रही योजनाओं से सम्बंधित तकनीकी व्याख्यान का आयोजन कषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम किया गया, जिसमे जिले के 126 किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास गोविंदनगर के सदस्य श्री अनिल जी बरोलिया द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई ततपश्चात कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग ने किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख कार्य एवं केंद्र में स्थित सभी उत्पाद एवं प्रदर्शन इकाई के बारे में जानकारी प्रदान की गई, साथ ही जिले में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रिय प्राकृतिक खेती मिशन एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
 कृषि विभाग से पधारे सहायक संचालक कृषि, श्री जे. एल. कास्दे द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना एवं अन्य योजनाएं किसानों की आय में वृद्धि करने में सहायक हैं।
इसके बाद डॉ. देवीदास पटेल ने किसानों को जैविक कृषि के महत्व ओर इसके लाभों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए जैविक खेती अपनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया। साथ ही जैविक खेती एवं बीज उत्पादन प्रशिक्षण के लाभार्थी किसानो को मंच से सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया एवं जिले के प्रगतिशिल किसानो को भी सम्मानित किया गया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत 19वीं  क़िस्त का डिजिटल हस्तांतरण कर किसानो को संबोधित किया गया जिसका सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर, नर्मदापुरम के सभाकक्ष से किया गया ।
इस कार्यक्रम से किसानों को न केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी मिली, बल्कि वे जैविक खेती के प्रति भी जागरूक हुए। किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की इन योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
कार्यक्रम में कृषि विकास अधिकारी, बनखेडी श्री पी. डी.जाटव, कृषि विस्तार अधिकारी बनखेडी, सुश्री पाण्डेय, सुश्री रूपल राजपूत, श्री राहुल पहाड़े, श्री मोहित साहू, श्री अमिश बाथम, श्री ऋतिक जी एवं पिपरिया विकासखंड के कृषि विस्तारअधिकारी उपस्तिथ रहे साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर के सभी स्टाफ संम्मिलित हुए |
कार्यकम के अंत में पोषण एवं आहार विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा पाण्डेय द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन किया गया |
सभाकक्ष के कार्यक्रम के बाद डॉ. देवीदास पटेल  द्वारा सभी किसानो को कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर की सभी उत्पादन  इकाईयों का भ्रमण कराया गया |

This is the heading

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.