यह जैविक कृषि और देशी गाय के उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।
SIAET भोपाल में”मध्य प्रदेश मे जैविक खेती पद्धतियां एवं मूल्य सवंर्धन पर कार्यशाला” में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का कृषि विज्ञान केंद्र, गोविंदनगर, नर्मदापुरम के जैविक उत्पाद स्टॉल पर पहुंचकर देशी गाय के गोविंद घी की सराहना कि साथ ही मुख्यमंत्री जी को क़ृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ. संजीव कुमार गर्ग एवं क़ृषि विशेषज्ञ ब्रजेश नामदेव द्वारा न्यास दर्पण पत्रिका प्रदान किया गया। सरकार जैविक खेती और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित कर रही है। इससे किसानों को जैविक खेती अपनाने और अपने उत्पादों की मार्केटिंग में मदद मिलेगी।


नर सेवा ही नारायण सेवा है : नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन
गोविंदनगर। भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास, गोविंदनगर परिसर में रविवार को निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ की भावना के साथ आयोजित इस शिविर में कुल 24 नेत्र रोगियों ने पंजीयन कराया। जांच के उपरांत 12 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया गया, जिन्हें तत्काल चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के लिए ऑपरेशन हेतु भेजा गया।
शिविर में नेत्र सहायक श्रीमती सुधा सोनी, चिरायु हॉस्पिटल से PRO श्री अभिषेक शुक्ला एवं सहायक स्टाफ की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। उन्होंने मरीजों की जांच और पंजीयन की प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न कराया।
न्यास परिसर में ऐसे जनसेवा के आयोजन के लिए स्थानीय नागरिकों एवं रोगियों ने आभार व्यक्त किया। न्यास प्रबंधन ने भविष्य में भी इसी तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया।
